BJP leader Parvesh Verma said on CM Atishi statement not distributing liquor.

दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्री आतिशि की तरफ से लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद बीजेपी नेता परवेश वर्मा ने अपना पक्ष सामने रखा है. उन्होंने कहा कि कल मैंने दिल्ली के पूर्व मुखयमंत्री का ट्वीट देखा औरआज टेम्पररी मुख्यमंत्री का प्रेस कांफ्रेंस देखा. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि सब कुछ ठीक हो रहा है. आज से 25 साल पहले पिता जी ने एक संस्था बनायीं थी. मेरी संस्था बहुत पुरानी है. मेरे पिता ने संस्कार दिए हैं कि लोगों की मदद करना है.

खासतौर पर ऐसे लोगों की जिन्हें वाकई में मदद की जरूरत है. कोरोना काल में मैंने मुफ्त शिविर भी लगाया था. इसके लिए अस्थायी सेंटर खोले. आज अच्छा लग रहा है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जी और केजरीवाल जी इसकी सराहना कर रहे हैं. यहां की महिलाओं का दुःख इतना ज्यादा है जिसे केजरीवाल नहीं देख पा रहे हैं. उन महिलाओं के दुख को तो हमने देखा है. उनके पास पैसे बेसिक जरूरतों के भी पैसे नहीं है. उनका दुःख देखा नहीं गया तो हमने हर महीने मदद के लिए फॉर्म भरवा कर सहायता राशि देना शुरू कर दिया है.

हम शराब नहीं बांट रहे हैं

मुझे ख़ुशी है हम कम से कम शराब नहीं बांट रहे हैं. जब हॉस्पिटल मांग रहे थे तो शीशमहल बना रहे थे. मैं अपने घर के पैसे वाले अकाउंट से उनकी मदद कर रहा हूं. मैं उन महिलाओं से कहना चाहूंगा की कोई भी महिला अगर आएगी तो वो खली हाथ नहीं जाएगी.

दरअसल, विंडसर रोड 20 नंबर कोठी पर बहुत सारी महिलाओं ने कहा कि उन्हें वहां पैसे दिए गए. जहां उन्हें पैसा दिया जा रहा था वो घर परवेश वर्मा का है. घर के अंदर से निकलने वाली महिलाओं का कहना है कि उन्हें बताया गया था कि यहां पर पैसे बांटे जा रहे हैं. लाडली योजना के तहत भाजपा 1100 रुपए दे रही है. कई महिलाओं का कहना है कि उनको वोट देने के लिए भी कहा गया.

Leave a Comment